| Genre | Hindi Lyrics | 
| Language | Hindi | 
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
 तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
 हम पूरे पूरे होते साथ मैं
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
 तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
 हम पूरे पूरे होते साथ मैं
आँखों की हालत मेरी
 बरसात सी है
 कुछ दिन की ज़िन्दगी है
 कुछ है
ओ… आँखों की हालत मेरी
 बरसात सी है
 कुछ दिन की ज़िन्दगी है
 कुछ रात की है
टुकड़े मेरे भी तुमको चुब्ते रहेंगे
 दिल कांच का है धड़कन
 भी कांच की है
मैं ख़फ़ा ख़फ़ा सा रहता हूँ
 तू ख़फ़ा ख़फ़ा सी रहती है
 हम दोनों हस्ते रहते साथ में
मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ
 तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है
 हम पूरे पूरे होते साथ मैं