| Genre | Hindi Lyrics | 
| Language | Hindi | 
हाँ तू समझ मेरी
 निगाहों के इशारों को
 जो भी डूबा है
 वो तरसा है किनारों को
हाँ तू समझ मेरी
 निगाहों के इशारों को
 जो भी डूबा है
 वो तरसा है किनारों को
नज़रों में मेरी कितना मज़ा है
 जितना मज़ा है उतनी सजा है
 इसी नशे में कई बर्बाद हो गए
हो तेरे नैना
 धूम चिक चिक
 हो तेरे नैना विलायती शराब हो गए
 इनको पिके हम थोड़े से खराब हो गए
 हो तेरे नैना विलायती शराब हो गए
 इनको पिके हम थोड़े से खराब हो गए
धूम नक नक धुम नक नक
 धूम नक नक ओहो
 धूम नक नक धुम नक नक
 धूम नक नक आये हाय
हुस्न ये वल्लाह वल्लाह
 मचा दे हल्ला हल्ला
 एक तू ही खूबसूरत हज़ारों में
ये बोले गली मोहल्ला
 पहना दूँ तुझे मैं छल्ला
 तू हाँ कह दे तो ले जाऊं सितारों में
हाँ तेरी सारी बातें लगती हैं फ़र्ज़ी
 चलनी नहीं है तेरी कोई मर्ज़ी
 तेरे तो इरादे बेनकाब हो गए
 हो तेरे नैना..
इनको पिके हम थोड़े से खराब हो गए
 हो तेरे नैना विलायती शराब हो गए
 इनको पिके हम थोड़े से खराब हो गए
धूम नक नक धुम नक नक
 धूम नक नक ओहो
 धूम नक नक धुम नक नक
 धूम नक नक आये हाय