| Genre | Hindi Lyrics | 
| Language | Hindi | 
मिलेगा कहीं तो
 तेरे मेरे हिस्से का आसमां
 ढूंढें जो सफ़र में
 ये कारवां वो आसमां 
मैंने बसा लिया
 अपना जहां तू जहां
 तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा कहीं तो
 तेरे मेरे हिस्से का आसमां
 ढूंढें जो सफ़र में
 ये कारवां वो आसमां 
मैंने बसा लिया
 अपना जहां तू जहां
 तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
ढलेगा कभी तो
 मिलने बिछड़ने का ये सिलसिला
 ऊ…
 कल तेरी हथेलियाँ
 हाथों में जो आएँगी
 माहौल सारा धुआं धुआं हो जायेगा
क़दमों का मीलों से
 रास्तों की कीलों से
 तुम देखना कैसा फ़ासला हो जायेगा
मिलेगा कहीं तो
 छुटा-छुटा सा ज़िन्दगी का सिरा
 मिलेगा कहीं तो
 तुमसे आके मेरा हर रास्ता ओ 
तेरे बिना लगे
 बैमानी सा ये जहाँ
तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
 तेरे ही शहर तक है
 ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा, सफर में