| Genre | Hindi Lyrics | 
| Language | Hindi | 
जो चोरियां आंखों ने की
 उसकी सज़ा दिल ने सही
 कर जो दिया अब ये गुनाह
 मंज़ूर है हर वो सज़ा
हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
जैसे हम दीवाने थे
 वैसे ही दीवाने हैं
 आज भी ये होंठों पे
 तेरे ही तराने हैं
मेरे ख्यालों में
 दिल की किताबों में
 लिखे तुझे मिलने के
 लाखों बहाने हैं 
जैसे हम दीवाने थे
 वैसे ही दीवाने हैं
 आज भी ये होंठों पे
 तेरे ही तराने हैं
मेरे ख्यालों में
 दिल की किताबों में
 लिखे तुझे मिलने के
 लाखों बहाने हैं 
शामो सेहर यूँ बीत गए हम
 दुनिया भूला कर जीत गए
हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा
 हाय रब्बा हाय रब्बा
 हाय रे रब्बा