Post Name : लबों पे नाम Labon Pe Naam Lyrics
This post is about लबों पे नाम Labon Pe Naam Lyrics .This Song is Sung by Armaan Malik.This Song Featuring by Prabhas, Pooja Hegde .The Song is written by Rashmi Virag and Music Composed By Amaal Mallik . Music Label by T-Series.
Labon Pe Naam Lyrics – LyricsWallah.Com
|
Labon Pe Naam Lyrics
किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क उनको ही मिलता यहां
जितनी भी कोशिशें कार्लो
मांगने से यह मिलता कहाँ
हो खेल यह नसीबों का
करवान उमीदों का
चल पड़ा तो रुकता है कहां
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा
धूप में छाओं में
चलते है साथ सहराओं में
दिल की बातों से दोनो
फिर क्यूँ अंजान है
जैसे बरसात में
बादल हमेशा है साथ में
एक दूजे के होके
फिर भी हैरान है
हो हो जो खुदा ने सोचा है
बस वही तो होता है
ज़ोर कोई चलता है कहां
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा
किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क उनको ही मिलता यहां
जितनी भी कोशिशें कार्लो
मांगने से यह मिलता कहाँ
हो हो खेल यह नसीबों का
करवान उमीदों का
चल पड़ा तो रुकता है कहां
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल धूंद ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खतम होगा