Post Name : ये इश्क ना हो Ye Ishq Na Ho Lyrics
This post is about ये इश्क ना हो Ye Ishq Na Ho Lyrics .This Song is Sung by Manan Bhardwaj & Harjot Kaur.This Song Featuring by Prabhas, Pooja Hegde .The Song is written by Kumaar and Music Composed By Manan Bhardwaj . Music Label by T-Series.
Ye Ishq Na HoLyrics – LyricsWallah.Com
|
Ye Ishq Na Ho Lyrics
मुझको पता ना था
यह इश्क होता है क्या
मुझको पता ना था
यह इश्क होता है क्या
यह ख्वाब ट्यून दिया
मुझको पहली दफा
आँखों में तेरी
यह सासें जो चले
चुपके से मेरे
एहसासों से कहे यह
जो हाथों से मिलके
बिछड़ जाए ऐसी
लकीरें ना हो है
मेरे दिल की दुआ
यह इश्क ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
यह इश्क ना हो
सुन ले ज़मीन आसमान
यह इश्क ना हो
लिख दे नई दस्तान
यह इश्क ना हो
है मेरे दिल की दुआ
यह इश्क ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
यह इश्क ना हो
मुझको जीने की ट्यून ही
तो दी है वजह
बनके हम साया मिल जाना
तू हर इक जगह हाँ
यह जिंदगी है इक करवान
लाखों मिले बिछड़े यहाँ
बातों कि तुम ज़िद ना करो
है दर्द इसमें छुपा
ये इश्क ना हो
इसकी ना कोई दावा
यह इश्क ना हो
सुन ले ज़मीन आसमान
यह इश्क ना हो
लिख दे नई दस्तान
यह इश्क ना हो
है मेरे दिल की दुआ
यह इश्क ना हो
कुछ ऐसा करदे खुदा
यह इश्क ना हो