Post Name: Kuch Baatein Lyrics
This post is about Kuch Baatein Lyrics In Hindi .This Song is Sung by Jubin Nautiyal, Payal Dev .This Song Featuring by Gurmeet Choudhary, Payal Dev, Musskan Sethi, Sana Khan. The Song is written by Kunaal Vermaa and Music Composed ByPayal Dev . Music Label by T-Series.
Kuch Baatein Lyrics In Hindi – LyricsWallah.Com
|
कुछ बातें Kuch Baatein Lyrics In Hindi
माना हम यहाँ है दिल मगर वहां है
बड़ी दूर हमसे हमसफर मेरा है
बांके हवा आ भी जॉन मैं लेकिन
नही जानती उसके दिल में है क्या
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नही कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नही
सोच कर हर दफा घबराते है
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नही कह पाते है
साथ तेरा हमें हर कदम चाहिए
जिंदगी में हमें सिर्फ तुम चाहिए
इसे ज्यादा हमें कुछ नही चाहिए
आरजू है यही मेरे बन जाइये
तुम्हे मानते है खुदा से भी ज्यादा
हमारी नज़र से कभी देखना
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नही कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नही
सोच कर हर दफा घबराते है
शाम वो आखिरी याद है आज भी
होके हम तुम जुदा फिर मिले ना कभी
दिल ये कहता रहा रोकलो तुम हमें
तुमने जाते हुए कुछ कहा ही नही
आँखों में नही एक आंसू मगर
दिल में कितनी बरसतें है
जा रहे है सनम महफिलो से तेरी
प्यार तेरा यहीं छोड़ जाते है
ये दोबारा कभी आँखों में न चुभे
ख्वाब तेरे सभी तोड़ जाते है
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नही कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नही
सोच कर हर दफा घबराते है